1.भारत का 54वां बाघ अभ्यारण्य (54th Tiger Reseve) कौन सा बनेगा ?
धौलपुर-करौली टाइगर रिज़र्व (राजस्थान)
इस टाइगर रिज़र्व के निर्माण के बाद भारत में अब कुल टाइगर रिज़र्व की संख्या 54 हो जायेगी। भारत में बाघ की कुल संख्या 2967 से बढ़कर 3682 हो गयी है।
2. यूट्यूब पर दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जानेवाला live stream वीडियो कौन सा बना है ?
चंद्रयान -3
3. स्वच्छ वायु सर्वेक्षण-2023 में कौन सा शहर पहले स्थान पर रहा है ?
इंदौर
टॉप 3 शहर- 1. इंदौर 2. आगरा 3.ठाणे
रिपोर्ट जारीकर्ता -केंद्रीय प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड।
4. केरल राज्य में पहले आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस स्कूल कहा खुला है ?
थिरुवनंतपुरम
5. किस देश ने यूनिवर्सल पेंशन योजना शुरू की है ?
बांग्लादेश
6. फीफा महिला वर्ल्ड कप 2023 का ख़िताब किस देश ने जीता है ?
स्पेन
7. दुनिया की सबसे ऊँची मोटेरेबल सड़क का निर्माण खा किया गया है ?
लद्दाख
8. LIC के नए प्रबंध निदेशक (MD) कौन बने है?
R दोराईस्वामी
9. दुनिया का पहला 3D अग्नि बाण राकेट कहा से लांच किया जाएगा ?
आंध्र प्रदेश