जैसा की हम जानते है लगभग 1.7 लाख शिक्षको की भर्ती के लिए BPSC ने 24 से 26 अगस्त तक जिले के बिभिन्न परीक्षा केन्द्रो पर परीक्षा का आयोजन किया है। यह भी सूचित किया जाता है कि लिखित परीक्षा वस्तुनिष्ठ एवं बहुवैकल्पिक आधारित होंगे तथा गलत उत्तर के लिए कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगा।
- अभ्यर्थियों से विशेष अनुरोध है की वो शहर के भीड़ एवं जाम से बचने के लिए कृपया समय से पहले ही अपने घरो से एग्जाम सेंटर पर पहुंच जाए , उम्मीदवारों को प्रथम पाली में 7:30 am बजे एवं द्वितीय पाली में 01:00 pm से प्रवेश दिया जाएगा। परीक्षा शुरू होने से एक घंटे पूर्व किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं दी जायेगी।
- सभी अभ्यर्थी प्रत्येक पाली में E-Admit Card की एक अतिरिक्त कॉपी अपने साथ परीक्षा केंद्र में लेके जरूर जाए क्युकी परीक्षा के दौरान वीक्षक के समक्ष उसपर हस्ताक्षर कर उन्हे सुपुर्द करना होगा।
- उम्मीदवार को इस परीक्षा में औपबंधिक रूप से प्प्रवेश की अनुमति दी गयी है ,अतः वे ऑनलाइन आवेदन में भरे गए मूल फोटो पहचान पत्र के साथ में जरूर अपने पास रख लेंगे।
- उम्मीदवार Roll No. एवं Booklet Series का गोला आवश्यक रूप से भर लेंगे अन्यथा OMR Sheet रद्द कर दी जायेगी
- परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी अतः परीक्षा कक्ष में Marker / Fluid / Blade /Eraser आदि ले जाना वर्जित है।
- परीक्षा केंद्र परिसर जहा पर परीक्षा होनी है वहा पर किसी प्रकार के गैजेट जैसे की मोबाइल फ़ोन ,स्मार्ट वाच , ब्लूटूथ आदि ले जाना वर्जित है, यदि किसी विद्यार्थी के पास उक्त सामग्री पायी जाती है तो उसे कदाचार माना जाएगा।
- यदि कोई अभ्यर्थी कदाचार में लिप्त पाए जाते है तो उन्हें इस परीक्षा के साथ साथ आगामी 5 वर्षों के लिए बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षाओ से वंचित किया जाएगा तथा परीक्षा सम्बन्धी भ्रामक सनसनीखेज अफवाह फ़ैलाने की स्थिति में 3 वर्षो के लिए आयोग के परीक्षाओ से वंचित किया जाएगा।
BPSC TRE 2023 परीक्षा के सम्बन्ध में आवश्यक दिशा निर्देश
परीक्षा में क्या-क्या साथ लेकर जाना है –
- BPSC Admit Card (2 copy)
- ID Proof Original (आधार कार्ड , पैन कार्ड , डी.एल इनमेसे कोई एक और फोटोकॉपी )
- Pen (ब्लू /ब्लैक)
- पासपोर्ट साइज फोटो (4 प्रति)
- घोषणा पत्र