AIIMS Darbhanga – MBBS Admission 2021-2022

AIIMS Darbhanga

AIIMS DarbhangaClasses in New establishment

All India Institute of Medical Sciences (AIIMS)

at Darbhanga, Bihar will start soon

केंद्र सरकार बिहार के दूसरे एम्स के लिए दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल का भवन और जमीन ही लेगी। ऐसे में दरभंगा मेडिकल कॉलेज अस्पताल (डीएमसीएच) में अभी कार्यरत 97 डाॅक्टरों, 347 पारा मेडिकल एवं अन्य कर्मियों को राज्य के दूसरे मेडिकल कॉलेजों में ट्रांस्फर किया जाएगा।

उत्तर बिहार का यह पहला स्वायत्त मेडिकल कॉलेज होगा : यह राज्य का तीसरा व उत्तर बिहार का पहला स्वायत्त मेडिकल कॉलेज होगा। पटना में एम्स व आईजीआईएमएस पहले से स्वायत्त मोड पर चल रहे हैं। राज्य में अभी आठ सरकारी मेडिकल कॉलेज चल रहे हैं। इनमें पीएमसीएच व एनएमसीएच पटना, डीएमसीएच दरभंगा, एसकेएमसीएच मुजफ्फरपुर, एएनएमएमसीएच गया, जेएलएनएमसीएच भागलपुर, जीएमसीएच बेतिया व वर्द्धमान आयुर्विज्ञान संस्थान पावापुरी शामिल हैं।

Benefits to the common man/highlights

• New AIIMS will add 100 UG (MBBS) seats and 60 B.Sc (Nursing) seats.

• New AIIMS will have 15-20 Super Specialty Departments.

• New AIIMS will add 750 hospital beds.

• As per data of current functional AIIMS, it is expected that each new AIIMS will cater to around 2000 OPD patients per day and around 1000 IPD patients per month.

• PG and DM/ M.Ch Super-specialty courses will also be started in due course.

पटना एम्स के बाद दरभंगा में राज्य का दूसरा एम्स बनाने के लिए आधारभूत संरचना समेत अन्य सभी संसाधनों का ब्योरा राज्य सरकार केंद्र को उपलब्ध करा रही है। फिलहाल यहां एमबीबीएस की 100 और पीजी (डिप्लोमा/डिग्री) की 143 सीटें हैं। यही नहीं डीएमसीएच परिसर में ही पारा मेडिकल की पढ़ाई भी होती है, जिसमें 163 छात्र-छात्राओं का नामांकन होता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *