बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड (मध्यमा), स्क्रूटिनी 22 अगस्त से।

बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड ने हाल ही में 14-08-2023 को मध्यमा 2023 का रिजल्ट अपने वेबसाइट bssbpatna.co एवं www.bssb.co.in पर प्रकशित किया है। बता दें कि इस बार 18 हजार 172 परीक्षार्थी इस परीक्षा में शामिल हुए थे, जिसमें से 13 हजार 837 (76.14%) परीक्षार्थियों ने सफलता पाई है। परीक्षा में शामिल हुए कुल विद्यार्थियों में सबसे बेहतर रिजल्ट द्वितीय श्रेणी का रहा है।

मार्क शीट , सर्टिफिकेट , एवं प्रोविशनल मार्क्स शीट अगले महीने के 20 तारीख (20-09-2023) तक सभी जिला शिक्षा कार्यालय में उपलब्ध करा दिया जाएगा।

यदि किसी बच्चो के नाम , पिता नाम / माता के नाम / जन्म तिथि या विद्यालय नाम आदि में कोई त्रुटि हो तो वैसे छात्र-छात्राये प्रधानाध्यापक के माध्यम से साक्ष्य सहित क्रॉसलिस्ट की सेल्फ अटेस्टेड कॉपी कार्यालय में दिनाक 25-08-2023 तक जमा के सकते है।

अपने रिजल्ट से असंतुस्ट विद्यार्थी यदि अपने कॉपी का स्क्रूटिनी (Scrutiny) करवाना चाहते है तो वासी छात्र अपने प्रधान अध्यापक के माध्यम से दिनांक 22-08-23 से 05-09-23 तक आवेदन कार्यालय में जमा करवा सकते है। स्क्रूटिनी केवल 2 विषयो में किया जाएगा। स्क्रूटिनी के लिए शुल्क 400 रूपए प्रति विषय की दर से लिया जाएगा। शुल्क बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड पटना के काउंटर पर नगद प्राप्त किया जाएगा। 05-09-23 के बाद स्क्रूटिनी के लिए कोई आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा।

महत्वपूर्ण तिथि अवलोकन

परीक्षा का नाम मध्यमा परीक्षा 2023
बोर्ड बिहार संस्कृत शिक्षा बोर्ड , पटना (BSSB)
परीक्षा की तिथि 04-07-2023 से 07-07-2023
पास प्रतिशत 76.14%
स्क्रूटिनी तिथि 22-08-2023 से 05-09-2023
BSSB रिजल्ट तिथि 14-08-2023
रिजल्ट मोड ऑनलाइन
आर्टिकल स्क्रूटिनी
पोर्टल www.bssb.co.in

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *