नौवीं की वार्षिक परीक्षा की तिथि हुई घोषित टाइम टेबल हुई जारी

BSEB Bihar Board 10th/Matric Result 2023: Result Will Be Out On This Date in March, Copy Checking to Start Soon

बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने नौवीं की वार्षिक  परीक्षा   26 फरवरी से 3 मार्च तक होगी।  4 मार्च को प्रैक्टिकल  परीक्षा  के लिए तिथि निर्धारित की  गयी है।  परीक्षा के लिए सेंटर का निर्धारण छात्र – छात्रों के उनके रजिस्ट्रेशन हुए स्कूल मे  ही होगा।  परीक्षा का आयोजन बिहार विद्यालय परीक्षा समिति 10वि के लिए होने वाली सेंटअप परीक्षा की व्यवस्था के अनुरूप किया जाएगा। प्रश्नपत्र के साथ- साथ  ओएमआर शीट समिति द्वारा परीक्षा से दो दिन पहले भेजा जायेगा, उत्तरपुस्तिका, अन्य सामग्री व  परीक्षा संचालन की पूरी वयवस्था  विद्यालय  स्तर पर किया जाएगा। समिति के जारी निर्देश मे कहा गया है की कदाचारमुक्त परीक्षा संचालित करने के  लिए योग्य वीक्षको की नियुक्ति व मूल्यांकन कार्य करते हुए इस अभ्यास परीक्षा मे सफल- असफल उपस्थित – अनुपस्थित, छात्र – छात्राओ  की सूची तैयार कर समिति को उपलब्ध करायी जाये।

बोर्ड ने स्कूलों को आने वाले परीक्षा की तैयारी करवाने की ज़िम्मा  सौंपा है, परीक्षा से जूरी गोपनीय मनको को भी ध्यान मे रखना आवयशक  होगा।  सभी प्रश्नपत्र के साथ गोपनीय प्रपत्र  विद्यालय के प्रधानाध्यापक की निगरानी मे विद्यालय मे ही  रखे जाएंगे साथ ही साथ सभी विद्यालयों के प्रधानाध्यापको  को 7 फरवरी के पूर्व समीक्षा बैठक कर तैयारी के  संबंध मे प्रतिवेदन 10 फरवरी  तक भेजने को कहा गया है।

  • 2023 मे हाईस्कूल की परीक्षा देने  वाले छात्र होंगे शामिल।

  • 3 मार्च से दो पालियो मे होगी परीक्षा।

  • प्रैक्टिकल  परीक्षा 4 मार्च को होगी।

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: