गेट की एग्जाम नहीं होगी कैंसिल

सुप्रीम कोर्ट ने कोविद के पाविंदियो के चलते 5 फरवरी को होने वाली

गेट का परीक्षा को कैंसिल करने से मना  कर दिया है

5 फरवरी को होने वाली  इंजीनियरिंग मे स्नातक योग्यता परीक्षा (गेट )  को कैंसिल करने से सुप्रीम कोर्ट ने मना कर दिया है कोर्ट ने कहा है की एग्जाम के 48 घंटे पहले उसे कैंसिल कर देने से अनिशिचता उत्पन होने की संभावना है 

क्या होती है गेट की परीक्षा

GATE exam एक ऐसी परीक्षा है जिसके जरिए engineering student अपने पोस्ट ग्रेजुएशन में दाखिला  लेते हैं। गेट की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक हैं इस परीक्षा को हर साल 1000000 विद्यार्थी देते हैं और इन 1000000 में तो सिर्फ 10  से 15% विद्यार्थी ही सफल होते हैं।

गेट परीक्षा के जरिए आप हमारे देश के बहुत सारे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेज में अपनी मास्टर की डिग्री कर सकते हैं।Gates exam हमारे देश की National level की परीक्षा है जिसके जरिए आपको पोस्ट ग्रेजुएशन के कोर्स और पीएचडी के लिए हमारे देश के प्रसिद्ध कॉलेज में दाखिला मिलता है।

गेट परीक्षा के जरिए कॉलेजेस विद्यार्थियों की ability का पता चलता है इस परीक्षा में आप से बहुत ही conceptual questions पूछे जाते हैं। GATE exam को आयोजित कराने की जिम्मेदारी हमारे देश के सबसे प्रसिद्ध इंजीनियरिंग कॉलेजेस और साइंस संस्थानों की है।

Gate exam को  Indian Institute of Science आईआईटी रुड़की, आईआईटी दिल्ली, आईआईटी मुंबई, आईआईटी कानपुर, आईआईटी खड़कपुर, आईआईटी मद्रास, आईआईटी गुवाहाटी इन सारे प्रतिष्ठित संस्थानों द्वारा इस परीक्षा को आयोजित कराया जाता है।

गेट परीक्षा को पास करने के बाद आपको एमटेक के लिए IITs और IIM में दाखिला मिलता है।

गेट परीक्षा का अंक अगले 3 साल तक valid  रहता है यानी अगर आपने इस साल में बहुत अच्छेमार्क्स लाये हैं और आप इस साल कॉलेज में दाखिला नहीं लेना चाहते हैं तो आप अगले साल उसके आधार पर अच्छे कॉलेज में दाखिला ले सकते हैं।

गेट की परीक्षा ग्रेजुएशन के बाद बहुत बार दे सकते हैं इसके लिए कोई सीमा तय नहीं की गई है। international student के दाखिला के लिए यह परीक्षा कुछ वर्षों से दूसरे देशों में भी आयोजित होने लगी है जैसे कि बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, इथोपिया, यूनाइटेड, अरब, अमीरात इन देशों में आयोजित होती है ताकि इस देश के विद्यार्थी भी भारत के कॉलेज में दाखिला ले सकें।

 

गेट एग्जाम के फायदे (Benefits of Gate Exam)

 1  GATE score के द्वारा स्टूडेंट हमारे देश के बहुत सारे Prestige college में पोस्ट ग्रेजुएशन प्रोग्राम के लिए दाखिला मिलता है इस परीक्षा के जरिए आपको हमारे देश के सारे आईआईटी में दाखिला मिलता है और इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस में admission  होता है।

 2  GATE exam के द्वारा आपको  master of engineering, master of technology, doctor of philosophy इन कोर्स में आपको एडमिशन मिलता है।

 3  GATE exam में अच्छे  GATE score करने से आपको डायरेक्ट हमारे देश की prestigious PSU (Public Sector Unit)  से interview का कॉल आता है यानी कि आपको इस परीक्षा के अंकों के आधार पर ही पीएसयू में नौकरी मिलती है।

 4  इन कंपनियों में काम करना बहुत ही सम्मान वाली बात होती है इनमें आपको शुरुआत में ही 15 लाख तक का पैकेज मिलता है और अन्य बहुत सारी सुविधाएं भी प्राप्त होती है।

 5  GATE score के द्वारा आपको बहुत सारे विदेश के यूनिवर्सिटी में दाखिला मिलता है जैसे कि Aachen university (Germany), technical university of munich (germany), nanyang technical university Singapore,  National University of Singapore.

यह सारे विश्व के बहुत ही प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी गेट की परीक्षा के द्वारा इन यूनिवर्सिटी में भी अच्छे स्कॉलरशिप के साथ दाखिला पा सकते हैं।

  • Gate exam  के द्वारा आपको IIMS fellowship program लिए दाखिला मिलता है। साथी आपको हर महीने 35000 से ₹40000 तक का  स्टाइपेंड  मिलता है।
  • Gate exam  के द्वारा आपको NITIE MUMBAI  जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में दाखिला मिलता है यह कॉलेज हमारे देश के सबसे अच्छे  industrial engineering manufacturing management  प्रोजेक्ट मैनेजमेंट कॉलेज में से एक है।

 

गेट एग्जाम की योगयता (Gate Eligibility)

  • GATE exam  के लिए आपको 12वीं math science subject  से 60% अंकों के साथ बात करनी होती है।
  • गेट एग्जाम के लिए आपको किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या कॉलेज से  engineering यानी BTech  की डिग्री लेनी होती है।
  • GATE exam  विद्यार्थी भी दे सकते हैं जो कि math physics  जैसे विषय से स्नातक की डिग्री की हो।
  • गेट एग्जाम के द्वारा अगर आप पीएचडी करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको कोई अच्छे और मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से masters degree  कोई भी science branch, mathematics, statistics, computer applications जैसे विषयों से करनी होती है।
  • इस परीक्षा को देने के लिए कोई age limit तय नहीं की गई है। ग्रेजुएशन के बाद आप किसी भी उम्र तक इस परीक्षा को कई बार दे सकते हैं।

 

Gate Exam Pattern

दोस्तों गेट की परीक्षा हमारे देश की सबसे कठिन परीक्षा में से एक है इसमें आपसे इंजीनियरिंग विषय के सारे  प्रश्न पूछे जा सकते हैं। Gate exam में आप से 100 प्रश्न पूछे जाते हैं और उनमें से कुछ प्रश्न objective type के होते हैं  जबकि कुछ प्रश्न numerical type के होते हैं।

  • गेट एग्जाम में  Engineering Mathematics से 15 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • गेट एग्जाम मैं आपसे जनरल एप्टीटुड से 15 अंक के प्रश्न पूछे जाते हैं।
  • गेट एग्जाम में core branch  से 70 से 72 अंक के प्रश्न पूछे जाते है। आपने जिस branch से  इंजीनियरिंग or graduation किया है आपसे 70  अंक के प्रश्न उसी विषय से पूछे जाते है।
  • General aptitude  के प्रश्न सारे स्ट्रीम के  विद्यार्थियों के लिए common  ही रहती है। इसमें आपकी analytics skills  को देखी जाती है।
  • Gate exams में objective question के गलत उत्तर देने पर कुछ काट लिए जाते हैं यानी नेगेटिव मार्किंग भी होती है।

 

Gate Exam Core Subject

  • mechanical engineering
  • computer science engineer
  • Electrical Engineering
  • Information Technology
  • civil engineering
  • Instrumentation engineering
  • Aerospace engineering
  • Agricultural engineering
  • architecture and planning
  • biotechnology
  • chemical engineering
  • chemistry
  • Ecology and evolution
  • petroleum engineering
  • production and industrial engineering
  • metallurgical engineering
  • mining Engineering
  • Mathematics
  • geology and geophysics
  • textile engineering and fiber science
  • engineering science
  • life science

 

 

 

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: