The course being imparted by this Centre by correspondence/distance mode are as under:
- B.A./B.Sc./B.Com. from 1993-95 session in the subjects in which there is no practical and teaching is imparted in the regular colleges of the University except involving practicals.
- M.A./M.Sc./M.Com. from 1993-1995 session in the subjects in which there is no practicals and teaching is imparted in the University.
- The Centre for Distance Education will have the status of P.G. College/Institute and may introduce self financing vocational and job oriented courses.
Online Apply Status of Courses | |||
---|---|---|---|
Name | Subjects Offered | Current Session | Online Apply |
Under Graduate (Three Years Degree Course[TDC]) | B.A. Honours in History, B.A. Honours in Hindi, B.A. Honours in English, B.A. Honours in Political Science, B.A. Honours in Economics, B.A. Honours in Sociology, B.Com. Honours in Commerce, B.Sc. Honours in Mathematics, B.A. Honours in Ancient History, B.A. Honours in Sanskrit, B.A. Honours in Urdu, B.A. Honours in Persian, B.A. Honours in Psychology, B.A. Honours in Geography, B.A. Honours in Home Science, B.Sc. Honours in Physics, B.Sc. Honours in Chemistry, B.Sc. Honours in Zoology, B.Sc. Honours in Botany, B.A. Honours in Philosophy, B.A. Honours in Maithili, B.Sc. Honours in Electronics | 2022-2025 | Apply Now |
Post Graduate (Master Degree Course) | M.A. in History, M.A. in Hindi, M.A. in English, M.A. in Political Science, M.A. in Economics, M.A. in Sociology, M.Com. in Commerce, M.Sc. in Mathematics, M.A. in Ancient History, M.A. in Sanskrit, M.A. in Urdu, M.A. in Persian, M.A. in Psychology, M.A. in Geography, M.A. in Home Science, M.Sc. in Physics, M.Sc. in Chemistry, M.Sc. in Zoology, M.Sc. in Botany, M.A. in Philosophy, M.A. in Maithili, M.Sc. in Electronics | 2022-2025 | Apply Now |
Professional (Under Graduate/Post Graduate Course) | BBA, BCA, B.A.(Edu.), BLIS, B.Sc.(IT), BJMC, M.Sc.(IT), MBA, MCA, PGDFM, MLIS, M.A.(Edu), PMIR | 2022-2025 | Apply Now |
डिस्टेंस के 14 कोर्स को सरकार ने दी मंजूरी
सरकार से ये कोर्स हुए पास
बीए ऑनर्स, बीकाम, एमए, एमकॉम, बीसीए, बीबीए, बीलिस, एमलिस, बीए ऑनर्स एजुकेशन, एमए इन एजुकेशन, एमबीए, एमसीए, एमफिल और बीएड ओडिएल
● सरकार ने अनुमोदन के लिए राजभवन को भेजा
● एमफिल का रेगुलेशन भी सरकार ने किया पास
बीआरए बिहार विवि के डिस्टेंस से रुके 14 कोर्स को सरकार ने पास कर दिया है। साथ ही अधिसूचना जारी करने के लिए इसे राजभवन को भेज दिया गया है। पिछले छह वर्ष से इन कोर्सों के पास होने को इंतजार किया जा रहा था। राजभवन से अनुमोदन के बाद इन कोर्सों में दाखिले शुरू हो जाएंगे।
विवि डिस्टेंस एजूकेशन के निदेशक प्रो. ओपी राय ने बताया कि स्नातक और पीजी कोर्स के साथ एमफिल का कोर्स भी पास हो गया है। राजभवन इस कोर्स की फाइल भी भेजी गयी है। सभी कोर्स में पढ़ाई के अनुमति देने के लिए वर्ष 2020 में सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया था। एमफिल के 1500 छात्र वर्ष 2015 से ही परीक्षा के इंतजार में हैं। कई छात्रों ने एमफिल नहीं होने पर दूसरे विवि से जाकर पीएचडी कर ली। एमफिल के एक छात्र ने बताया कि जब बिहार विवि के एमफिल को पास नहीं किया गया तो हमने यहीं से एजुकेशन से पीएचडी में रजिस्ट्रेशन करा लिया। अब वहीं से पढ़ाई कर रहे हैं।
राजभवन की रोक के बाद रुक गया था दाखिला :डिस्टेंस एजुकेशन में चलने वाले पीजी, स्नातक और वोकेशनल कोर्स में दाखिला राजभवन के निर्देश के बाद रोका गया था। वर्ष 2016 में राजभवन से विवि आदेश आया कि इन कोर्स का रेगुलेशन नहीं है इसलिए इस��ें दाखिला नहीं लिया जाए। इसके बाद इसमें दाखिला लेने वाले छात्र फंस गये। सबसे बुरी हालत बीएड में दाखिला लेने वाले छात्रों की हुई। उनकी परीक्षा रुक गयी। परीक्षा के लिए छात्रों ने कई बार डिस्टेंस में जाकर आंदोलन किया। बीएड के छात्र कोर्ट में गये। कोर्ट के आदेश के बाद अब बीएड परीक्षा हो रही है।
दस हजार छात्रों की परीक्षा की राह खुली : सरकार से कोर्स पास होने के बाद डिस्टेंस के विभिन्न स्नातक और पीजी कोर्स में दाखिला लेने वाले दस हजार छात्रों की परीक्षा की राह भी खुल गयी है। इन छात्रों को वर्ष 2013 से परीक्षा का इंतजार है। राजभवन से मान्यता का पत्र आने के बाद विवि इन छात्रों की परीक्षा करायेगा। बीए और एमए के साथ कई वोकेशनल कोर्स में दाखिला लेने वाले छात्र भी परीक्षा का इंतजार कर रहे हैं। राजभवन से कोर्स पर रोक लगाने पर परीक्षा अटकी है।
RECOGNITION PDF DOWNLOAD
Website of DDEBRABU Muzaffarpur : https://ddebrabu.net/
Here are the List of Courses of Distance Mode in Bihar University Muzaffarpur :
[pt_view id=”666cb057bj”]