OFSS in BRABU Online Registration Portal for Graduation

Second Round of Admission through OFSS : Merit List

आपके द्वारा भरे गए विकल्पों एवं आपके प्राप्तांक एवं आरक्षण के आधार पर आपका चयन किसी भी महाविद्यालय में नहीं हुआ है | आप पुन : 17जुलाई 2019 से 29 जुलाई 2019 तक OFSS पोर्टल में लॉग इन करके न्यूनतम 5 एवं अधिकतम 20 विकल्प फिर से भर सकते हैं जिसके आधार पर आपका आवेदन दूसरी एवं तीसरी चयन सूची के लिए लिया जाएगा |

OFSS Conducted for the first time in Bihar and first round has been completed. The Admission letter of the first round can be downloaded now. If you problem Download OFSS Result from Here.

New Admission Graduation OFSS Fill form Gain ofss who not fill for help of OFSS Students

 

आवश्यक सूचना

 

एतद द्वारा राज्य के स्नातक स्तर की शिक्षा प्रदान करने वाले 10 विश्वविद्यालयों (भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा/बी0 आर0 अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय, मुजफ्फरपुर/जय प्रकाश विश्वविद्यालय, छपरा/ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय, दरभंगा/मगध विश्वविद्यालय, गया/तिलका मांझी भागलपुर विश्वविद्यालय, भागलपुर/वीर कुँवर सिंह विश्वविद्यालय, आरा/पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय, पटना/पूर्णियाँ विश्वविद्यालय, पूर्णियाँ एवं मुंगेर विश्वविद्यालय, मुंगेर) के मान्यता प्राप्त सभी अंगीभूत डिग्री महाविद्यालय/सम्बद्धता प्राप्त डिग्री महाविद्यालयों के प्राचार्य एवं उस महाविद्यालय में स्नातक कक्षाओं में नामांकन के इच्छुक विद्यार्थियों को सूचित किया जाता है कि नामांकन के इच्छुक इन 10 विश्वविद्यालयों के विभिन्न संकायों/विषयों में नामांकन हेतु दिनांक 19 जून से दिनांक 03 जुलाई तक विद्यार्थियों द्वारा ऑनलाईन आवेदन भरे गये थे, जिसके पश्चात् 15 जुलाई को प्रथम सूची जारी की गयी थी तथा उसके पश्चात् विभिन्न महाविद्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया की जा रही थी। इस क्रम में नामांकन के क्रम में निम्नलिखित प्रकार की सूचनाएँ प्राप्त हुईः-

  • कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा पूर्व में कुछ महाविद्यालयों के कुछ संकायों/विषयों में पूर्व में विषय की पढ़ाई होने/सीट की संख्या सूचित की गई थी, किन्तु नामांकन प्रारंभ होने के बाद में कुछ महाविद्यालयों के कतिपय संकायों/विषयों में उन सीटों/विषयों को हटा दिये जाने की सूचना समिति को कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा भेजी गई, जिसके कारण ऐसे कुछ महाविद्यालयों में जिन विद्यार्थियों की सीट आवंटित किया गये थे, उनका नामांकन नहीं हो पा रहा है।
  • कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा पूर्व में कुछ कॉलेजों का नाम नामांकन हेतु भेजा गया था, किन्तु सूची जारी होने के पश्चात् कुछ विश्वविद्यालय द्वारा कुछ कॉलेजों का नाम हटाने हेतु अनुरोध किया गया है, जिसके कारण ऐसी स्थिति में उन कॉलेजों में आवंटित विद्यार्थियों को नामांकन में कठिनाई हो रही थी।
  • कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा कुछ महाविद्यालयों में नये संकायों/विषयों होने की सूची दी गयी है, जो सूची जारी होने के पूर्व उनके द्वारा नहीं दिया गया था। अतः ऐसे महाविद्यालयों में इन नये संकायों/विषयों को जोड़ना आवश्यक है, ताकि उसमें छात्र या विद्यार्थी नामांकन ले सकें।
  • कई विद्यार्थियों द्वारा सूचित किया गया था कि उनके द्वारा आवेदन में भूलवश गलत आरक्षण श्रेणी भर दिया गया है, जिसके कारण नामांकन लेने में उन्हें कठिनाई हो रही है।
  • कुछ विद्यार्थियों द्वारा यह भी सूचित किया गया है कि वे भूलवश OFSS के अंतर्गत ऑनलाईन आवेदन नहीं कर पाये हैं। यदि ऐसे छात्रों को आवेदन का मौका नहीं मिल पाया तो उनका नामांकन नहीं हो पायेगा, अतः ऐसे विद्यार्थियों द्वारा OFSS Portal को ऑनलाईन खोलने तथा नए आवेदन भरने की अनुमति देने का अनुरोध किया गया है।
  • कई विद्यार्थियों द्वारा यह भी अनुरोध किया गया है कि उन्होंने भूलवश विकल्प भरने में कुछ त्रुटि कर दी है, जिसे वे सुधार करना चाहते हैं।
  • कुछ विद्यार्थियों ने अनुरोध किया है कि उनके द्वारा जन्म तिथि भरने में त्रुटि हो गयी है, जिससे उन्हें नामांकन में कठिनाई हो रही है, अतः वे इसका सुधार करना चाहते हैं।
  • कुछ विद्यार्थियों ने यह भी अनुरोध किया गया है कि वे अपने विकल्प में परिवर्त्तन कराना चाहते हैं, क्योंकि जब उन्होंने पूर्व में विकल्प भरा था, उस समय उन्हें पूरी जानकारी नहीं थी। अतः ऐसे विद्यार्थियों द्वारा अपने विकल्प में परिवर्तन करने के लिए मौका देने हेतु अनुरोध किया गया है।

अतः उपरोक्त तथ्यों के आलोक में विद्यार्थियों की उनके आवेदन में भरी विवरणी में सुधार करने का मौका देना आवश्यक है तथा इसके साथ ही विद्यार्थियों को उनके विकल्पों में भी परिवर्तन करने का मौका देना आवश्यक है। साथ ही जो विद्यार्थी आवेदन भरने से वंचित रह गये हैं, उन्हें भी आवेदन भरने का मौका देना आवश्यक है। इस आलोक में पूर्व में 23 से 26 तक इस हेतु OFSS Portal खोलने का निर्णय लिया गया था तथा 28 से 05 तक कॉलेजों में नामांकन कराने का निर्णय लिया गया था, किन्तु दिनांक 23.07.2018 को भी कुछ विश्वविद्यालयों द्वारा कुछ कॉलेजों में नये संकायों/विषयों को जोड़ने/हटाने की सूचना भेजी गई है। अतः ऐसी स्थिति में सभी विश्वविद्यालयों से अनुरोध है कि वे हर हाल में कॉलेज/संकाय/विषय में किसी भी प्रकार का संशोधन 24.07.2018 के अपराह्न 3:00 बजे तक ई.मेल के माध्यम से अवश्य भेज दें, जिसके लिए उन्हें अंतिम मौका दिया जाता है। इसके बाद विश्वविद्यालयों से प्राप्त किसी भी संशोधन पर विचार नहीं किया जायेगा। अतः इस आलोक में दिनांक 25 से 28 जुलाई तक उपरोक्त कंडिका-1 में अंकित संशोधन करने हेतु/नया फॉर्म भरने हेतु OFSS Portal खुला रहेगा।

अतः उपरोक्त तथ्यों के आलोक में ऐसे विद्यार्थियो को यह मौका दिया जाता है कि यदि वे दिनांक 25.07.2018 से 28 जुलाई, 2018 तक अपने आवेदन-पत्रों में सुधार करना चाहते हैं तो सुधार कर सकते हैं। इस दौरान दिनांक 25 ये 28 जुलाई, 2018 को OFSS Portal को खोला गया है, जिसमें विद्यार्थी निम्नलिखित कार्य कर सकते हैं:-

  • यदि कोई विद्यार्थी अपने आरक्षण श्रेणी में अपना विकल्प में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं।
  • यदि कोई विद्यार्थी अपना जन्म तिथि या अपनी अन्य किसी भी प्रकार की विवरणी में परिवर्तन करना चाहते हैं तो वे कर सकते हैं।
  • चूँकि महाविद्यालयों द्वारा भेजी गयी संसोधित सूची के अनुसार कुछ विश्वविद्यालयों के कुछ महाविद्यालयों में संकायों/विषयों में संशोधन हुआ है, अर्थात् कुछ विश्वद्यिलयों द्वारा कतिपय महाविद्यालयों में कुछ संकायों/विषयों को जोड़ा अथवा हटाया गया है, अतः यदि कोई विद्यार्थी चाहता है तो इस आलोक में अपने विकल्पों में परिवर्तन कर सकता है।
  • जिन विद्यार्थियों ने अबतक व्थ्ै के माध्यम से आवेदन नहीं दिया है, वेसे अन्य विद्यार्थी 25 से 28 जुलाई, 2018 तक OFSS Portal में Common Application Form के माध्यम से नामांकन हेतु आवेदन दे सकते हैं। इसकी प्रक्रिया वही रहेगी, जो पूर्व में दिनांक 19 जून से 03 जुलाई तक रखी गयी है- इस हेतु website www.ofssbihar.in पर link बनाया गया है तथा उसपर अन्य जानकारियाँ भी उपलब्ध करायी गयी है।
  • यदि किसी विद्यार्थी ने विकल्प देने में कोई त्रुटि की है तो वे उसका संशोधन भी कर सकते हैं।
  • यदि कोई विद्यार्थी अपने आवेदन में अंकित सूचनाओं में अथवा उनके विकल्पों में कोई परिवर्तन नहीं कराना चाहता है, तो ऐसी परिस्थिति में विद्यार्थियों को OFSS Portal में Login करने की आवश्यकता नहीं है। ऐसे विद्यार्थियों द्वारा जो आवेदन पूर्व में भरे गये थे एवं जो विकल्प पूर्व में दिये गये थे, वही विकल्प मान्य रहेगें।

अतः ऐसे सभी विद्यार्थियों जिन्होंने OFSS में पूर्व में आवेदन दिया है वे अपने आवेदन में उपर्युक्त कंडिका 2 में अंकित किसी भी प्रकार का सुधार कराना चाहते है तो 25 से 28 जुलाई, 2018 तक OFSS Portal में Login कर अपने आवश्यक संशोधन कर सकते हैं। साथ ही, वैसे विद्यार्थी जो अब तक OFSS Portal में किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिये हैं वे भी 25 से 28 जुलाई, 2018 तक OFSS Portal में अपना आवेदन भर सकते हैं, जिसके लिए OFSS Portal पर अलग से Link उपलब्ध कराया गया है, तथा अन्य सूचनाएँ भी दी गयी है।

उपरोक्त कंडिका 1 एवं 2 में अंकित तथ्यों के आलोक में चूँकि OFSS Portal को 25 से 28 जुलाई तक खोला गया है, अतः उक्त आलोक में 23 एवं 24 जुलाई, 2018 को होने वाली नामांकन प्रक्रिया को तत्काल स्थगित कर दिया गया है। उपरोक्त कंडिका 2 में अंकित प्रक्रिया के अनुसार 25 से 28 जुलाई, 2018 तक ऑनलाईन प्राप्त होने वाले आवेदन/संशोधित होने वाले आवेदन के आलोक में विद्यार्थियों को उनके द्वारा किये गये अनुरोध के आलोक में होने वाले उनके आवंटित कॉलेज में यदि संशोधन होगा तो इस संबंध में अलग से उन्हें संसूचित किया जायेगा, जिसके पश्चात् वे संबंधित महाविद्यालयों में नामांकन ले सकते हैं। महाविद्यालयों में नामांकन की अगली तिथि अलग से संसूचित की जायेगी। यह नामांकन प्रथम सूची के अधीन ही माना जायेगा। दूसरी सूची तथा तीसरी सूची की तिथियों के संबंध में बाद में अखबारों में विज्ञप्ति द्वारा सूचित किया जायेगा।

Online Facilitation Counter for Students

Download Pre Admission form Here

BRABU is going to open OFSS in 12 colleges with the help of BSEB Patna. The Facilitation center is going to help students for their admissions. The list of colleges has been relased. The name of colleges are :

  • MS College, LND College, KCTC College East Champaran & MSSG College Areraj.
  • TP Verma West Champaran RLS College.
  • RDS and MDDM College in Muzaffarpur.
  • SRKG College, RSSM College Sitamarhi.
  • Sheohar constituent College in Sheohar.
  • RM College & BMD College in Vaishali.

ofss admission date bihar universityHelpdesk has been setup in these colleges. The Admission Portal will work from 1st of June 2018. Reservation Policy will be implemented in Admission and Merit List will be Published three times depending upon Admission.

The Admission Process for Graduation first year by online process will be the first time through Bihar School Examination Board. The BSEB is going to launch online Portal and Online Admission App for Admission. Through the App student will be able to know the Admission Information time to time.

Important Points for the Students Regarding online Admission:

  • Rs. 300 will be the Charge for online Admission.
  • Rs. 100 in the Admission and 200 will be in the fund of college.
  • Email ID and Mobile No is compulsory for the Admission.
  • Students from BSEB Inter need to provide only Roll Number and Roll Code and other Board Passout students need to input complete details.
  • Fees can be deposited through online medium and by challan system in SBI Bank.

Here are the Help Desk Numbers where you can make query for any details regarding online Admission through Online Facilitation Registration.

0612-2232227, 2232239, 2232257, 2232074, 2230051.

How to Apply OFSS BRABU Online Registration

How to Apply OFSS

Interested Candidates in Muzaffarpur to apply OFSS BRABU Online Registration Please Contact

 

Mani square e-services, 
Kalambagh Chowk, Muzaffarpur  Contact No - 8252958231
off bihar apply online bihar

How to Apply online : http://portal.ofssbihar.in/

DOWNLOAD OFSS ADMISSION FORM GRADUATION ADMISSION

OFSS Admission form Download now

  • Hello students the Data collection for the Admission is going on and the portal for the Admission will be portal.ofssbihar.in.
  • Well, soon we will make you update regarding the same.
  • Here is the Snapshot how your Admission Portal look like right now:OFSS login system for students

colleges list in ofss graduation admission OFSS Admission Procedure in colleges

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *