BPSC 67th PT Exam is Scheduled on 30th April
बीपीएससी 67वीं का पीटी 30 अप्रैल को
बिहार लोक सेवा आयोग ( बीपीएससी) की 67वीं की प्रारंभिक परीक्षा (पीटी) 30 अप्रैल को होगी। 805 पदों के लिए होने वाली परीक्षा पहले 23 जनवरी को होने थी, लेकिन इसे कोरोना के कारण स्थगित कर दिया गया था। इस बार प्रारंभिक परीक्षा में 6 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल होंगे।
BPSC Cancelled the Exam scheduled as it was on 23rd January, now it will be on 23rd January 2022
आयोग के संयुक्त सचिव सह परीक्षा नियंत्रक अमरेन्द्र कुमार ने बताया कि परीक्षा केंद्रों के चयन को जिलों में पत्र भेजा गया है। पटना, औरंगाबाद, भागलपुर, दरभंगा, मुंगेर, गोपालगंज, कटिहार, मुजफ्फरपुर, नालंदा, नवादा, पूर्णिया, सीवान, वैशाली व पश्चिम चंपारण में केंद्र बनाये जाएंगे।