दरोगा बहाली की प्रारंभीक परीक्षा का परिणाम हुआ घोषित

http://studybihar.in/wp-content/uploads/2017/09/Bihar-police-vacancies.jpg

बिहार पुलिस सबोर्डिनेट सलेक्शन बोर्ड ने बुधवार को दारोगा व सार्जेंट बहाली की प्रारंभीक परीक्षा का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।  इस परीक्षा मे 47900 विद्यार्थी सफल हुए है जिसमे 13036 पुरुष और 5330  महिलाएं है।  सामान्य वर्ग से 18666 ईडब्लूएस के 4395, बीसी के 6267, ईबीसी के 8509, एससी के 7441,एसटी  के 413,बीसी महिला कोटि की 1327 और स्वंतत्रा सेनानी की आश्रित कोटि से 882 सफल हुए है।  दारोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पदों के लिए 26 दिसम्बर को प्रारंभिक परीक्षा आयोजित की गई थी। इसमें करीब 6 लाख परीक्षार्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। बिहार पुलिस अवर सेवा आयोग ने सफल अभ्यर्थियों की सूची वेबसाइट पर अपलोड कर दी है।

  • आधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते है रिजल्ट
  • दरोगा के 1998 और सार्जेंट के 215 पद के लिए  हुइ थी परीक्षा।

रिजल्ट देखने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करे

 

Click Here 

 

Leave a Reply

%d bloggers like this: