Admission in Government Dental College Hospital in Rahui Nalanda

Government dental college Nalanda

Dental College Hospital in Bhagan Bigha |

Rahui | Nalanda Andhana, Nalanda

Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda is located in Andhana, Nalanda. Currently we do not have any reviews or rating for Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda. There are at least 6 Colleges in Andhana, out of which this College has an overall rank of 4. Address of the College is | Rahui, Bhagan Bigha, Bihar 803113.

Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda – Andhana – Nalanda – Bihar – Complete Information

Name  Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda
Address  | Rahui, Bhagan Bigha, Bihar 803113
Area  Andhana, Barakhurd, Bheria, Charuipar, Ganpura, Kathauli, Koklakchak, Nailly, Nanaura, Nursarai, Pariouna
City  Nalanda

नीट प��ीक्षा के जरिए अगले सत्र से होगा नामंकन

सूबे का यह पहला डेंटल अस्पताल होगा जहां 100 बेड का जनरल वार्ड भी होगा, जहां छात्र मेडिकल विषयों का प्रैक्टिकल भी कैंपस में ही कर सकेंगे। अगले महीने ही कॉलेज की मान्यता को लेकर डेंटल काउंसिल ऑफ इंडिया की टीम निरीक्षण को लेकर कॉलेज कैंपस आ रही है। नियमों पर कॉलेज केंपस खरा उतर जाती है तो अगले सत्र से इसमें पढ़ाई भी शुरू हो जाएगी।

Distance from Locations :

  • Viswa Shanti Stupa Rajgir – Distance between Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda and Viswa Shanti Stupa Rajgir is approx 31.77 KM.
  • Nalanda Excavated site – Distance between Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda and Nalanda Excavated site is approx 17.93 KM.
  • BB-BIHARSHARIF-NAGESHWAR MALL – Distance between Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda and BB-BIHARSHARIF-NAGESHWAR MALL is approx 9.75 KM.

The state-of-the-art 100-bed hospital is expected to come up in three years at an estimated expenditure of Rs 404 crore. The building, which is to come up on a sprawling area of 9,59,601sqft, will be designed and constructed with the technical support from IIT-Roorkee, said an official release.

रहुई डेंटल कॉलेज सूबे का इकलौता ऐसा परिसर है , जहां एक ही कैंपस में सभी तरह की सुविधाएं लोगों को मिलेंगी । 19 एकड़ में बने 24 खंडों में
पांच तरह के भवन बना ये गए हैं। सी एम नीतीश कुमार व तत्कालीन स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने 2019 में इस कॉलेज की नींव रखी थी । कई चुनौतियां
झे लने के बाद जिला प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण कराया था । शुरुआती में कॉलेज निर्माण का बजट 383 करोड़ था । जरेदेरी के कारण बढ़कर 404
करोड़ हो गया । इसे पूरा करने में साढ़े तीन साल लग गए। हालांकि , अब भी मुख्य भवन को छोड़कर काफी काम बाकी हैं।

मार्च 2022 में भवन निर्माण पूरा हो ना था । लेकिन, कोरोना काल के चलते धीमी निर्माण गति कारण छह माह का समय बढ़ा कर इसे अक्टूबर कि या
गया । साढ़े तीन साल में सभी ब्लॉक का निर्मान हो चुका है । मुख्य भवन को अंतिम रूप दिया जा रहा है ।

Frequently Asked Questions (FAQ)

About Dental College Hospital in Bhagan Bigha – Rahui – Nalanda

Where is Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda Located?

Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda is located in Andhana, Barakhurd, Bheria, Charuipar, Ganpura, Kathauli, Koklakchak, Nailly, Nanaura, Nursarai, Pariouna area of Nalanda, Bihar India. Complete address of Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda:| Rahui, Bhagan Bigha, Bihar 803113.

What is the website of Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda?

 We are not aware of the website of Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda.

What are the contact details of Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda

 We are not aware of the contact number of Dental College Hospital in Bhagan Bigha | Rahui | Nalanda.

Nalanda dental college

किस भवन में कौन रहेंगे :

सहायक प्रोजेक्ट मैनेजर नीरज कुमार ने बताया कि हॉस्पीटल, कॉलेज व ऑडिटोरिएम में एसी लग चुका है । इन सभी भवनों में लगे सेंट्रलाइज एसी कोब् ली डिं ग मैं ने जमें ट सि स् टम से जो डा है । यह एसी मशीन ऑटोमेटिक काम करेगी । टाईप एक में कॉलेज के चर्तुथवर्गय कर्मचारी , टाईप दो में तृतीयवर्गीय कर्मचारी , टाईप तीन में तकनीकी कर्मी व टाईप पांच में प्रोफेफेसर तो टाईप चार को रिजर्व रखा गया है ।
24 घंटे बिजली होगी बहाल, शाम हो ते ही खुद से जलेंगी लाइटें :
इस कॉलेज में छोटे-बड़े 17 हजार लाईट लगे हैं । सेंसर व डे नाइट लाइटिंग सिस्टम से सभी लाइट जलेगा । रात दिन बिजली उपलब्ध रहेगा । इसके लिए 50 कलोवाट का सोलर प्लांट,पावर बैकअप  के लिए 2800 के वी ए का चार जेनरेटर लगे हैं । इस अस्पताल में 4600  के वी ए का संभावित लो होगा ।इसके के लिए 1600 के के वी ए के तीन ट्रांसफॉर्मर लगाए गए हैं । खास यह कि दिन ढलने के के साथ ही अधेरा होते ही लाईट स्वत: जलने लगेगा ।
10 बेड का इमरजेंसी वार्ड भी : ड��ंटल  के अलाव 100 बेडका जेनरल वार्डर्ड होगा । इसमें 10 बेड का आधुनिक इमरजेंसी वार्डर्ड भी होगा । सोनोग्राफी , सीटीस्कै कैन, पैथॉलोजी एवं ब्लडबैंक  के साथ अन्य सुविधाएं  मिलेंगी । 250  डेंटल चेयर लगाए जाने हैं । इनमें से 26 डेंटल चेयर लग चुके हैं । खास यह कि मरीजों के के साथ आने वाले परिजनों  के ठहरने  के लिए धर्मशाला बनाया गया है ।
फरवरी माह से अन���य रोगों का शुरू होगा इलाज :दांतों का इलाज शुरू हो जाएगा । इसके के बाद फरवरी से 100 बेड का अस्पताल भी काम करने लगेगा । जहां अन्य रोगों का इलाज किया जाएगा । इससे स्थानीय स्तर पर रोजगार  के अवसर भी बढ़ें ढ़ेंगे ।
आंकड़ों की नजर में डेंटल कॉलेज :
1. लागत : 404 करोड़
2. निर्मित क्षेत्र : 19 एकड़
3. निर्माण काम शुरू : मार्च 2019
4. मेडिकल छात्रों के लिए उपलब्ध सीट : 100
5. खासियत : 10 बेड का इमरजेंसी वार्ड
6. अस्पताल का मुख्य भवन के अलावा 24 अलग-अलग खंड
7. 500 क्षमतावाली ऑडिटोरियम
8. छात्रावास : 300 छात्र व 200 छात्राएं
9. मरीजों के साथ आये परिजनों  के लिए धर्मशाला
10. शैक्षणिक व गैर शैक्षणिक पद : 178
11. हॉस्पीटल, कॉलेज कक्ष व ऑडिटोरियम पूर्णत: वातानुकूकूलित

13. तीन तरफ गेट : पहला व दूसरा एनएच 20 के तरफ व रहु ई रोड में आवासीय परिसर का गेट
डेंटल कॉलेज अस्पताल में 144 पद :

  • सुपरटेंडेंडेंट – 01,
  • डिप्टी सुपरिटेंडें – 01,
  • स्पेशलिस्ट मेडिकल ऑफिसर – 05,
  • सर्जन – 05,
  • जेनरल स्त्री रोग एवं प्रसूति – 05,
  • ऑर्थोपेडिक – 05,
  • बच्च वार्ड र्ड – 05
  • एग्रेड नर्स – 35,
  • वार्ड  सिस्टर – 15,
  • एकस-रेटे टेक्निशियन – 03,
  • लैब टेक्निशियन – 05,
  • ईसीजी  टेक्निशियन – 01,
  • फार्मासिष्ट – 05
  • फिजियोथेरैपी – 01।

ये होंगी विशेषताएंएं :
ऑपरेशन की सुविधा के साथ ओपीडी , आईसीयू व क्रिटीकल वार्र् की होगी व्यवस्था ।
जेनरल वार्र् मे डिसीन – 30 बेड
सर्जरी – 30 बेड
प्राईवेट वार्ड – 9 बेड

Author: Study Bihar

Study Bihar : All About Education in Bihar "Portal Dedicated to everything related to education bihar from KG to PG, All the information related to Courses, School & Colleges."

9 thoughts on “Admission in Government Dental College Hospital in Rahui Nalanda

Leave a Reply